उत्तराखंड में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित तीन दिवसीय अभियान का समापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के तहत, जिले में साइबर अवेयरनेस पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान का आयोजन माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार जी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली को जिला न्यायाधीश महोदय ने हरि झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में पूरे जिले में साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अभियान के समापन पर आयोजित इस रैली में न्यायपालिका, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, अधिवक्ता, प्रॉसिक्यूशन और छात्रों ने भाग लिया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और बी डी पांडेय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी इस रैली में हिस्सा लिया। रैली के दौरान साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में संदेश दिया गया।

इस अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसपी क्राइम जगदीश चंद्रा, सीओ ऑपरेशन सुमित पांडे और अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे। रैली तल्लीताल जिला न्यायालय से मल्लीताल फ्लैट्स तक निकाली गई, जिसमें नारे और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को साइबर अपराध से बचने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

आज के डिजिटल युग में जब तकनीकी साधनों का उपयोग बढ़ रहा है, ऐसे में साइबर अपराध से बचने के लिए यह अभियान बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।

उपरोक्त रैली में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती नेहा कुशवाहा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी, सिविल जज जूनियर डिविजन श्रीमती तनुजा, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीओ ऑपरेशन सुमित पाण्डे, डीजीसी क्रिमिनल सुशील कुमार, चीफ एलएडीसी सोहन तिवारी, डिप्टी एलएडसी श्रीमती हेमा शर्मा, सहायक एलएडीसी श्रीमती प्रीता भट्ट, अधिकार मित्र श्रीमती उमा भंडारी, अंबिका, डीएलएसए कार्यालय टीम अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। रैली तल्लीताल जिला न्यायालय से मल्लीताल फ्लैट्स तक चला कर नारे एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440