विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक आर.एस. पोखरिया ने फीता काटकर किया।

खेलों की शुरुआत ब्लास्टिक बैलून प्रतियोगिता से हुई, जिसमें नर्सरी वर्ग से दक्ष गोस्वामी, एलकेजी से दीपक मौर्या, और यूकेजी से प्रीत कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बीन बैग बैलेंस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से भावेश, कक्षा 2 से मनप्रीत सिंह ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ें -   सुबह खाने पेट भी गुब्बारे की तरह फूल जाता है तो इन नुस्खों से गैस को भगाएं एक झटके मे

बैलून रेस में कक्षा 3 की कनिका गोला और भूपेश, कक्षा 4 से लक्षिता और वाणी बोरा विजयी रहे। 50 मीटर दौड़ में कक्षा 5 के दीपांशु खत्री, कक्षा 6 की साक्षी बजवाल, और कक्षा 7 के तुषार नयाल ने पहला स्थान हासिल किया।

हूला कोन दौड़ में कक्षा 8 से निशा रैकुनी और तुषार नयाल, जबकि 100 मीटर दौड़ में कक्षा 9 के राहुल उप्रेती और निशा रैकुनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मदन मोहन मालवीय सदन और बालक वर्ग में गुरु गोविंद सिंह सदन विजेता बने। वहीं, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 11 की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें -   रेलवे ट्रैक पर मिला रिटायर्ड जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

सभी विजेताओं को मेडल और प्रमाण-पत्रों से सम्मानित किया गया। वार्षिक खेल आँकलन के आधार पर मदन मोहन मालवीय सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी प्रदान की गई। इस आयोजन को सफल बनाने में खेल अध्यापक कमलेश तिवारी, किशोर भगत, अरुण सिंह और नीता पांडे का विशेष योगदान रहा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440