तीन दिन बाद कोसी नदी में बही तीसरी महिला का शव भी बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में कोसी नदी में बही तीसरी महिला का शव भी मंगलवार को तीसरे दिन बरामद हो गया है। मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई यह महिला अपनी दो अन्य साथियों के साथ पानी के तेज बहाव मे बह गई थी। पुलिस-प्रशासन ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि पांच जुलाई को जनपद मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर अल्मोड़ा रोड पर चमडिय़ा-लोहाली के पास जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई तीन महिलाएं कोसी नदी के तेज बहाव में बह गई थी। इस सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें नदी में इन महिलाओं की तलाश में जुट गई। घटना वाले दिन ही दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए थे। लेकिन तीसरी महिला का कुछ अता-पता नहीं चल पाया था। उसकी तलाश में एसडीआरएफ व ग्रामीण जुटे हुए थे। इधर मंगलवार की प्रातः कोसी में इस महिला की फिर से तलाश शुरू की गई। इस बीच ग्रामीणों ने 30 वर्षीय ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह का शव नदी से बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने सूचना दी तो पुलिस-प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। बरामद महिला के शव को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर इस घटना से जहां अभी भी पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। वहीं मृतक महिलाओं के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं आवश्यक कार्यवाही के बाद बीते दिवस पूर्व में बरामद दो महिलाओं के परिवारजनों को प्रशासनिक तौर पर आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है। लेकिन अब शव बरामद होने के बाद तीसरी महिला के परिवारजनों को भी मदद पहुंचाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440