तीन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भार्गवी रावत का विद्यालय में हुआ भव्य सम्मान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिम्मतपुर तल्ला, हल्द्वानी के लिए यह क्षण गर्व और उल्लास से भरा रहा, जब विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा भार्गवी रावत के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन करने वाली भार्गवी के स्वागत में पूरा विद्यालय परिवार उत्साह से सराबोर नजर आया।

हाल ही में दिसंबर माह में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित विश्व मॉडर्न पेंटाथलान अंडर-15 प्रतियोगिता में भार्गवी रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ एक, बल्कि तीन अंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम किए। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विश्व के 38 देशों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जहां भार्गवी ने बायथले, ट्राइथले और लेजर रन स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

यह भी पढ़ें -   22 दिसम्बर 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

विद्यालय परिसर में जैसे ही अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भार्गवी रावत का आगमन हुआ, विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। खासतौर पर कक्षा 9 की सहपाठिनों में अपने बीच एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को देखकर गर्व और प्रेरणा का भाव साफ झलक रहा था। सम्मान समारोह को विशेष बनाने के लिए भार्गवी को उनके निवास से खुली जीप में विद्यालय तक लाया गया, जहां रास्ते भर लोगों ने पुष्पवर्षा और शुभकामनाओं के साथ उनका अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें -   क्रिसमस की धूम, असेंबली ऑफ बिलीवर्स चर्च में श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ भव्य आयोजन

विद्यालय पहुंचने पर निदेशक अखिलेश धोनी, व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धोनी, अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मंदीप कौर ने भार्गवी रावत और उनके अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रत्येक सदस्य के चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था, क्योंकि यह उपलब्धि भार्गवी की व्यक्तिगत सफलता के साथ-साथ विद्यालय के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440