समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र से दो किशोरियां जहां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। वहीं मानसिक तनाव से जूझ रहा अधेड़ भी गायब हो गया। ढूंढखोज के बाद भी सुराग न लगने पर परिजन पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापताओं की तलाश शुरू कर दी है। गौलापार क्षेत्र से दो किशोरियों समेत तीन लोग लापता हो गए। तीनों की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई है। पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी नरेश कफल्टिया ने बताया कि उसकी पुत्री गायत्री बीते दिवस घर से हल्द्वानी बाजार जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इतना ही नहीं किशोरी फोन कॉल भी रिसीव नहीं कर रही है। वहीं सिलाई सेंटर जाने की बात कहकर घर से निकली गौलापार क्षेत्र की ही एक अन्य किशोरी भी बुधवार शाम से लापता है। उसका भी कुछ पता नहीं चल पाया है। इधर गौलापार क्षेत्र का ही एक अधेड़ भी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। बताया जाता है कि 62 वर्षीय कल्याण सिंह नेगी भी घर से बाहर गए तो लौटकर वापस नहीं आए। उनके बेटे मोहित नेगी ने काठगोदाम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि लंबे समय से वह मानसिक तनाव में थे। पुलिस ने तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर लापताओं की तलाश शुरू कर दी है। किशोरियों के मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाकर पुलिस लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि लापताओं को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। इधर तीनों के परिवारजनों को उनकी अनिष्ट की आशंका सता रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440