समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर विकासखंड के ग्राम छोई में गैस सिलेंडर में लगी आग से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसा गैस लीकेज ठीक करते समय हुआ है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छोई निवासी विनोद आर्या की पत्नी पूजा आर्या घर की रसोई में काम कर रही थी। तभी रसाई में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीकेज होने लगी। पूजा ने पति विनोद को बुलाया और दोनों मिलकर गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने का प्रयास करने लगे। लेकिन सफलता नहीं मिली तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले इंडियन गैस एजेंसी में कार्यरत जीवन बोरा को बुलाया। उन्होंने गैस सिलेंडर के लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस जलाकर सिलेंडर चेक करने लगे तो सिलेंडर में तेज आग लग गई। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440