दो अन्य की तलाश को रेस्क्यू अभियान जारी

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में घास काटने गई तीन महिलाएं कोसी के तेज बहाव में बह गई हैं। जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दो अन्य की तलाश को रेस्क्यू अभियान जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरमपानी के जौरासी क्षेत्र में रविवार की प्रातः जंगल में घास काटने गई तीन महिलाएं अचानक कोसी नदी के तेज बहाव में बह गई। इन महिलाओं में 30 वर्षीय कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, 30 वर्षीय ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह व 26 वर्षीय लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह शामिल हैं। यह घटना उस समय हुई जब तीनों कोसी नदी पार कर रही थी। आस-पास के लोगों ने जब महिलाओं को पानी के बहाव में बहते देखा तो हो-हल्ला शुरू हुआ। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस-प्रशासन तक पहुंचाई गई। इस पर एसडीआरएफ टीम के अलावा एसडीएम कोश्याकुऔली, नायब तहसीलदार के अलावा भवाली कोतवाली व खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिलाओं की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने इन महिलाओं में से एक का शव बरामद कर लिया है। उसकी पहचान कमला देवी के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य महिलाओं की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










