बाइक से गिरकर घायल हुई तीन साल की बच्ची की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/बाजपुर। बाइक से गिरकर घायल हुई तीन साल की एक बच्ची की आज डॉ0 सुशीला तिवारी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि पिता के साथ घूमने गयी थी रास्ते में एक जानवर को बचाते समय उनकी बाइक रपट गयी, जिससे बच्ची को गंभीर चोटे गयी थी। इधर सूचना के बाद बच्ची के परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   19 को हल्द्वानी में विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन, विख्यात भजन सम्राट नंदकिशोर नंदू सहित कई प्रख्यात गायक करेंगे भजनों का गुणगान

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बाजपुर के नंदपुर नर टोपा गांव निवासी इकरार पत्नी निखत और तीन साल की बेटी जिया के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में एक जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक रपट गई। इस हादसे में पत्नी निखत और जिया घायल हो गई। परिजन दोनों को बाजपुर के निजी चिकित्सालय ले गए, जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में रेफर कर दिया। आज मंगलवार को उपचार के दौरान जिया ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मासूम की मौत से गांव में गमगीन माहौल है और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440