उत्तराखंड सरकार के तीन वर्षः मुख्यमंत्री धामी ने गिनाई उपलब्धियां, जनता को बताया विकास का आधार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के तीन सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इन वर्षों में लिए गए साहसिक निर्णयों ने उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Ad Ad

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अपनी सरकार की प्रेरणा बताते हुए कहा कि ‘युवाओं का उत्तराखंड’ अब आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण और विकास के नए आयाम छू रहा है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार ने जनता से किए गए सभी वादों को समयबद्ध रूप से पूरा किया है, जिससे राज्य को विकास की नई दिशा मिली है।

यह भी पढ़ें -   सेवालय में बढ़ा सेवा का दायराः अब दिव्यांग बेटियों की भी संवारेंगे जिंदगी, पहले चरण में 3 बेटियों ने लिया प्रवेश

उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और इसकी पवित्रता को बनाए रखने के संकल्प के तहत सरकार ने समान नागरिक संहिता, सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगों की रोकथाम के लिए विशेष प्रावधान और भू-संपदा नियमों में सख्ती जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने इन कदमों को राज्य की सुरक्षा और स्थिरता के लिए मील का पत्थर करार दिया।

यह भी पढ़ें -   पेड़ लगाओ-प्रकृति बचाओः हज़ारों फलों के पौधे निःशुल्क पाने का सुनहरा मौका, डॉ. आशुतोष पन्त का अनोखा अभियान फिर शुरू!

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने सरकार का पूरा सहयोग किया। उन्होंने जनता को ‘देवतुल्य’ बताते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार उनके विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरेगी और राज्य को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440