समाचार सच, हल्द्वानी। ठगों ने महिला के बैंक खातों से हजारों की रकम उड़ा ली। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


प्रेमपुर लोश्ज्ञानी, आनन्दपुर निवासी बिनीता देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके उत्तराखंड ग्रामीण बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में खाते संचालित हैं जिसमें से ठगों द्वारा 53 हजार रूपए की रकम उड़ा ली जिसका पता उसे बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला। महिला ने बताया कि ग्रामीण बैंक के खाते से ठगों ने 3 जुलाई से 10 जुलाई तक 32 हजार और एसबीआई के बैंक खाते से 12 जनवरी से 28 जनवरी तक 21 हजार रूपये निकाल लिये हैं। पीड़िता द्वारा खाते की स्टेटमेंट देखपैरों तले जमीन खिसक गयी। पीड़िता ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440