समाचार सच, यूएस नगर/खटीमा। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा वन रेंज के चकरपुर में बाघ ने साइकिल सवार बुजुर्ग को निवाला बना लिया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चकरपुर प्लांटेशन निवासी वृद्ध प्रेम चंद (70) को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। वह मंगलवार को सुबह तड़के अपने घर से बाजार आने के लिए निकले थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान उनका अधखाया शव बरामद हुआ। इसकी सूचना पर मौके पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा लगा रहा।
सूचना मिलने पर वन विभाग और चकरपुर पुलिस चौकी के जवान घटना स्थल पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही में जुट गए। बता दें कि लंबे समय से इस इलाके में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में है ,कुछ समय पहले भी इस इलाके में वन्य जीव हमले में एक अन्य ग्रामीण की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग बाघ के हमले में घायल हो चुके है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440