आज उत्तराखण्ड में एक बार नहीं दो भूकंप के झटकों से हिली धरती, यह रही तीव्रता…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार की सुबह एक बार नहीं दो बार भूकंप के झटकों से धरती हिली। यहां एक घंटे के अंतराल में दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। यहां एक घंटे के अंतराल में दो बार भूकम्प के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे लोग सहम गए और अपने-अपने घरों बाहर आ गए। फिलहाल इससे कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पहला भूकंप का केंद्र हुण्ड तहसील के कनवा में था। जबकि दूसरी बार आये भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के उत्तरो में था।

यह भी पढ़ें -   गजब के फायदे मिलते हैं लौंग का दूध का सेवन करने से

उत्तरकाशी जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र के प्रभारी डीएस पटवाल ने बताया कि आज सुबह 8.30 बजे आये भूकंप की तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.8 और मापी गयी। भूकंप का केंद्र हुण्ड तहसील के कनवा में 30.78 उत्तरी अक्षांश और 78.40 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे बाद 9.32 बजे भूकम्प का दूसरा झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रक्टिर पैमाने पर 2.7 रही।

दूसरी बार आये भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के उत्तरो में 30.83 उत्तरी अक्षांश और 78.48 पूर्वी देशान्तर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर की गहराई में रहा। दो बार भूकंप के झटके महसूस होने पर जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा तत्काल दूरभाष एवं व्हाट्सएप/वायरलैस के जरिए सभी तहसीलों, पुलिस थाना, चौकियों और राजस्व उपनिरीक्षको को अलर्ट किया गया है। भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की अबतक खबर नहीं मिली है। टीमों को अलर्ट किया गया है। फिलहाल इससे कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना अभी तक नहीं आई है।

यह भी पढ़ें -   १४ सितम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

Today, the earth shook not once but twice due to earthquake in Uttarakhand, this is the intensity…

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440