– इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 1,49,927 और 12 वीं की परीक्षा में 1,24,867 विद्यार्थी हुए शामिल
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 2019 की परीक्षाओं के नतीजे आज यानि 30 मई को घोषित होंगे। हर बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं के नतीजे साथ में घोषित किए जाएंगे। परीक्षार्थी इन नतीजे घोषित होने के बाद परिषद् की वेबसाइट पर देख सकेंगे। रिजल्ट घोषित करने को लेकर परिषद ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उत्तराखंड बोर्ड में इस बार करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।
जानकारी के अनुसार पिछले बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 78.79 प्रतिशत रहा था जिसमें 75.03 फीसदी छात्र तो 82.83 फ़ीसदी छात्राएं पास हुई थीं। 12वीं का रिज़ल्ट 10वीं की अपेक्षा कम रहा था और 74.57 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे. 12वीं में 68.96 फ़ीसदी छात्र तो 80 फ़ीसदी छात्राएं पास हुई थीं।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 1 मार्च, 2019 से 27 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर खुद करीब प्रातः 11 बजे तक घोषित करेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http:@@ubse-uk-gov-in@ पर रिज़ल्ट देखा जा सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440