कोरोना संक्रमण मामले में जारी गाइड लाइन तोड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

खबर शेयर करें

-एसएसपी ने अधीनस्थों की ली बैठक में दिये निर्देश
-मानसून सीजन में किसी भी स्थिति से निपटने को रहे तत्पर

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइड लाइन तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही मानसून सीजन में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहा जाय। इसके लिए सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाएं। यह निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने यहां अधीनस्थों की बैठक लेते हुए दिये। एसएसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को आमजनता में फैलने से रोकने के लिए गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराना आवश्यक है। इसलिए इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही वर्तमान में मानसून सीजन को देखते हुए भी पूरी सतर्कता बरती जाए और प्रत्येक स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहा जाए। कहा कि सभी से हैंड सैट रखने के साथ ही थाना स्तर पर गठित क्यूआरटी टीम को सतर्क रखते हुए आपदा संबंधी उपकरणों को दुरूस्त रखा जाय। एसएसपी ने 28 जून तक मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरुकता सप्ताह के तहत लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए।
बैठक में एसएसपी ने थाना-चौकीवार अपराधों की समीक्षा भी की। निर्देश दिये कि अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त भी तेज की जाए। साथ ही वारंटों और सम्मनों का शत प्रतिशत तामील किया जाए। सिटी कंट्रोल यूनिट (सीपीयू) को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाए। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के दौरान होने समस्याओं का भी प्राथमिकता से निदान करने की बात अधीनस्थों से कही। एसएसपी ने सभी लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के साथ ही फरार चल रहे अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने के भी निर्देश दिए। वहीं लापता हिस्ट्रीशीटरों की सुरागरसी कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में एसपीसिटी अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन, सीओ हल्द्वानी शान्तुन पारासर, रामनगर पंकज गैरोला, नैनीताल विजय थापा, लालकुआं बलजीत सिंह भाकुनी, पुलिस उपाधीक्षक अनिल मनराल के अलावा कोतवाल सहित समस्त थाना- चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440