कालाढूंगी में पर्यटकों की कार भीषण हादसे का शिकार, गाजियाबाद के दो सदस्यों की मौत, पाँच घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर। नैनीताल घूमने जा रहे गाजियाबाद के एक परिवार की कार शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे में पेड़ से टकरा गई, जिसमें परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच लोग घायल हो गए। घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

हादसा सुबह करीब 7.30 बजे बाजपुर मार्ग पर गडप्पू चेकपोस्ट से लगभग दो किलोमीटर आगे हुआ। टाटा टियागो (नंबर- यूपी 14 एसी 4349) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चीख-पुकार मच गई।

आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और घायलों को बाहर निकालकर पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार, सभी लोग गाजियाबाद के सिहानी क्षेत्र के निवासी हैं और शुक्रवार तड़के नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। कार में चार वयस्क और दो बच्चे सवार थे।

यह भी पढ़ें -   भारतीय भाषाएँ राष्ट्रीय चेतना की धुरी हैंः कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी

हादसे में प्रदीप यादव (28) और राहुल (18) निवासी सिहानी, थाना नंदग्राम, की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पहले उपचार के लिए ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में विवेक यादव (23), दीपांशु (निवासी नगला सुदमा, थाना बेवर, मैनपुरी), ज्योति (27) पत्नी प्रदीप, तथा दो मासूम बच्चेकृअन्नईया उर्फ परी (3.5 वर्ष) और किट्टू (1.5 वर्ष) शामिल हैं। सभी का इलाज बाजपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी का सख्त फैसलाः वन्यजीव संघर्ष बढ़ने पर डीएफओ हटाए गए

पुलिस ने कार मालिक बिट्टू और पड़ोसी विक्रांत डागर को घटना की जानकारी दे दी है। घायलों के परिजन गाजियाबाद से रवाना हो चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से हटाकर गडप्पू चेकपोस्ट पर खड़ा किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाजपुर मार्ग पर तेज रफ्तार और सुबह की धुंध के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। पुलिस ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440