विद्युत कटौती पर व्यापारियों का फूटा गुस्सा, ईई को घेरा, कहा-जल्द व्यवस्था दुरूस्त न होने पर होगा उग्र आंदोलन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में आखिरकार विद्युत कटौती को लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूट ही गया। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के बैनर तले व्यापारियों ने विद्युत विभाग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठकर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस दौरान व्यापारियों ने विभाग को चेतावानी देते हुए कहा कि अगर जल्द विद्युत व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

व्यापारियों ने कहा कि पूरे दिन बिजली गायब रहती है, लेकिन विद्युत विभाग व्यवस्था ठीक करने के बजाय विद्युत लाइन ठीक करने और रोस्टिंग का हवाला दिया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि दिन में कई-कई घंटे विद्युत कटौती के चलते उनका कारोबार चौपट हो चुका है। बिजली कटौती से हो रहे नुकसान के साथ-साथ भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनको भारी भरकम बिल तो भेज रहा है। लेकिन बिजली कटौती ने व्यापारियों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   माघ माह शुरू, इसमें स्नान-दान का मिलेगा दोगुना फल, जानें नियम, महत्व और व्रत-त्योहार

इधर अधिशासी अभियंता प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भीषण गर्मी के चलते लोड 30 प्रतिशत तक अधिक बढ़ा है। जिसके लिए विद्युत विभाग के सिस्टम तैयार नहीं थे, लिहाजा इस तरह की दिक्कतें आई हैं, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने चेतावनी दी है कि जल्द व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो पूरे व्यापारी अपने व्यापार बंद कर सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें -   बंद नाक से राहत पाने के लिए कुछ सरल घरेलू उपाय हैं

विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, प्रदेश मंत्री रूपेन्द्र नागर शांति जीना, हितेंद्र भसीन, युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप सब्बरवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना,जिला महिला महामंत्री उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, देवल्चोड निवर्तमान अध्यक्ष प्रफुल्ल पांडे, ग्रामीण महामंत्री पवन वर्मा, कौशलेंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, चंद्र शेखर पांडे, केनेडी सचदेवा, खीमा नंद शर्मा, चंद्र शेखर भट्ट, सहित व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440