जीएसटी व पॉलीथीन के नाम पर हो रहा है व्यापारियों का उत्पीड़न

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जीएसटी व पॉलीथीन के नाम पर हो रही छापेमारी से व्यापारी समाज का उत्पीड़न हो रहा है। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर हल्द्वानी इकाई द्वारा बाजार क्षेत्र में आयोजित महासभा में वक्ताओं द्वारा कहा गया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों और नगर निगम प्रशासन तथा विभागीय अधिकारी द्वारा बाजार में छापेमारी कर व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। लॉकडाउन में लॉकडाउन के नाम पर व्यापारी को प्रताड़ित किया गया था। अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद जीएसटी और पॉलीथीन के नाम पर पुनः व्यापारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। कभी-कभी तो अतिक्रमण के नाम पर भी प्रताड़ित किया जाता है।

Ad Ad

नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा सरकार अपनी नीयत स्पष्ट कर दें क्या व्यापारी वर्ग को किसी भी रूप में काम करने नहीं दिया जाएगा क्या व्यापारी समाज सिर्फ टैक्स के नाम पर उत्पीड़न सहता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार धन संग्रह के नाम पर व्यापारियों पर नए नए नियम थोप रही है। नगर महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन में व्यापारी समाज ने हर समाज के वर्ग के लोगों के लिए सहायता के रूप में काम किया वही सरकारी तंत्र द्वारा लॉकडाउन में व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार तक किया गया अब पॉलीथीन बैग के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। जो किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आए दिन हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारी वर्ग को एकत्र होकर हर व्यापारी का साथ देने का वक्त आ गया है।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा जो आज शहर में व्यापारियों पर छापामारी हो रही है यह बरसों पहले भी होता था इस लिए व्यापारी संगठन की जरूरत हुई। जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा अगर आज व्यापारी नहीं जागा तो यह अधिकारी आपके प्रतिष्ठान में आकर ताला लगा देंगे। अध्यक्षता कर रहे जीएसटी प्रभारी राजेश अग्रवाल ने आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार को पॉलीथीन आदि पर रोक ही लगानी है तो सर्वप्रथम इनके उत्पादन को ही बंद कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर जयसवाल, सौरभ भट्ट, पवन वर्मा युवा नगर अध्यक्ष, ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष राजकुमार नेगी, नवीन मंडी अध्यक्ष कैलाश जोशी, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शांति जीना, कुसुम दिगारी उर्वशी बोरा, विनीता शर्मा, रीना सेठ, ज्योति मेहता, सुरभि मल्होत्रा, पवन सागर, संदीप गुप्ता, आदर्श सक्सेना, राजू रावत, पवन जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, दलजीत सिंह नागपाल, चंपालाल जायसवाल, बलदेव जयसवाल, मनोज गुप्ता, आसिफ भाई, गुफरान, अब्दुल रकीब, सौरभ गुप्ता सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440