कोविड कर्फ्यू में बंद कारोबार को खोले जाने की मांग लेकर व्यापारियों ने रखा मौन व्रत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू में बंद कारोबार को खोले जाने की मांग को लेकर देवभूमि व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंगलवार को यहां बुद्ध पार्क में एक घंटे का मौन व्रत रखा। साथ ही व्यापारियों ने सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग की है।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि छोटे एव मध्यम करोबारियों की दुकानों को बंद हुए लगभग एक माह से ज्यादा का समय गुजर चुका है। जिसके चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।
प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों का कहना था कि कई दिनो से बंद व्यापार को पटरी पर लाने के लिए ये सरकार को अब सकारात्मक कदम उठाये जाने चाहिए। छोटे एव मध्यम व्यापार व्यापारी गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे व्यापारी प्रतिनिधियों एक स्वर में कहा कोविड कर्फ्यू में एक मांह से ज्यादा समय से करोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बद कर सरकार को सहयोग प्रदान कर रहे हैं अब कोरोना महामारी के केसे में कमी हो रही है। ऐसी स्थिति में व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलवा कर सरकार को छोटे एव मध्यम करोबारियों को राहत प्रदान की जानी चाहिए अन्य राज्यों में भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सरकार द्वारा खोलने के आदेश शुरू हो चुके है।
मौन व्रत रखने वालों में प्रदेश उपाध्याक्ष दलजीत सिंह दल्ली, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बगड़वाल, महामंत्री राजीव जायसवाल, जिलाध्यक्ष पंकज कपूर, युवा जिलाध्यक्ष रवींद्र बाली, नगर वरिष्ठ उपाध्याय परविंदर सिंह प्रिंस, नगर संगठन मंत्री पंकज गुप्ता, जसपाल मालदार आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440