समाचार सच, हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारियों ने प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता ली। सोमवार को यहां मुखानी स्थित हर्ष टैन्ट हाउस परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में एसो के पदाधिकारी, सदस्य तथा व्यापारियों को संगठन के प्रांतीय संरक्षक बाबू लाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा तथा जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने संगठन की विधिवत सदस्यता ग्रहण करवायी।


इन लोगों ने ली संगठन की सदस्यता
प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में ट्रांसपोर्ट व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक इंद्र कुमार भूटियानी, अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल सहित खीमा नंद शर्मा, चंद्र शेखर पांडे, हाजी नफीस, मंजीत सिंह सेठी, राजेश पूरी, पंकज बोहरा, ललित मोहन बिस्ट, कैनेडी सचदेवा, मुकेश खन्ना आदि व्यापारीगण शामिल हुए।
संगठन व व्यापारी हित में कार्य करने आश्वासन
एसो0 के अध्यक्ष अमरजीत सेठी, महामंत्री प्रदीप सबरवाल ने प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों व व्यापरियों का अभूतपूर्व स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया और संगठन व व्यापारी हितों के लिए सदैव कार्य करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री रूपेंद्र नागर, हितेंद्र भसीन, नवनीत राणा, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, ग्रामीण इकाई अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रताप जोशी, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, युवा महानगर अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री कृष्णा फुलारा, ग्रामीण इकाई प्रभारी पवन जोशी, लाला जायसवाल, विनीता शर्मा, उर्वशी बोरा, महानगर हल्द्वानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पांडे, एन डी तिवाड़ी, कौशलेंद्र भट्ट, रक्षित वर्मा, अतुल प्रताप सिंह सहित पदाधिकारीगण। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440