महानगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने तिकोनिया चौराहा स्थित मार्ग में जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मण्डल की जिला युवा कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज महानगर की हो खस्ताहाल सड़कों को शीघ्र ही ठीक कराने की मांग की

प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों का कहना था कि महानगर के तिकोनिया चौराहा, रोडवेज चौराहा, केएमयू स्टेशन रोड, मंगल पड़ाव, बरेली रोड धानमिल, मुखानी चौराहा, नबावी रोड, ऊंचापुल सहित आदि मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं, जिनके कारण आए दिन दुघर्टनाएं हो रही है। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को भेज ज्ञापन में कहा कि महानगर की गड़ढाहाल सड़कों को शीघ्र ही सही करवाया जाये ताकि उसने से होने वाले हादसों को रोका जाए। ज्ञापन में सरकार को चेताते हुए व्यापारियों ने कहा कि अगर शीघ्र ही सड़कों की स्थिति सही नहीं होती है तो महानगर के व्यापारीगण आंदोलन करने को मजबूर होंगे। नगर मंडल के पदाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें -   किशोरी से दोस्ती कर किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, गिरफ्तार

यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला अध्यक्ष सौरभ भट्ट, शहर अध्यक्ष योगेश शर्मा, नगर महामंत्री मनोज जायसवाल, जिलाअध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हषर्वधर्न पांडे, हितेंद्र भसीन, कमल गोस्वामी, उर्वशी बोरा व विनीता शर्मा, प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता गौरव गुप्ता, महिला उपाध्यक्ष दीपा जायसवाल, संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता, पवन सागर, संदीप गुप्ता, बृजेश तिवारी, विजय गुप्ता, अमित मिश्रा, सोनी शर्मा, आदर्श सक्सेना, अंकुर ओबराय, चिराग गुप्ता, मिंटा पुरी, रिंकू जायसवाल, संजू पाना, विनोद जोशी, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440