समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में बैसाखी पर्व को पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बैसाखी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कविताओं, भाषणों और नाट्य मंचन के माध्यम से यह दर्शाया गया कि बैसाखी केवल एक कृषि उत्सव ही नहीं, बल्कि आनंद और एकता का प्रतीक भी है।
छोटे बच्चों ने भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। उनकी प्रस्तुति ने समूचे वातावरण को उल्लास और जीवंतता से भर दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शाही ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसे ऐतिहासिक प्रसंग का उल्लेख किया और बैसाखी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को देश के शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440