समाचार सच, हल्द्वानी/ नैनीताल। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर तीन अक्टूबर को नैनीताल आ रही हैं। ऐसे में दो दिन तक सड़क पर कई पाबंदियां लागू रहेंगी। ऐसे में तीन और चार नवंबर को आप भी हल्द्वानी से नैनीताल या पर्वतीय जिलों से हल्द्वानी की तरफ आ रहे हैं तो यह पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान में नजर डालिए ताकि कुछ हद तक परेशानी से बचा जा सके।
03 नवंबर 2025 को वीवीआईपी के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुबह 08.00 बजे से सायं 8.00 बजे तक समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन हल्द्वानी से नैनीताल तथा हल्द्वानी से भीमताल मार्ग पर पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी / रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
नैनीताल से रामनगर-काशीपुर-बाजपुर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया कालाढूंगी होते हुए भेजा जायेगा एवं नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुआं जाने वाले वाहनों को नैनीताल से वाया भवाली भीमतालदृ हल्द्वानी डायवर्ट रहेगा।
भवाली /भीमताल की ओर से हल्द्वानी शहर की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वाया भीमताल से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
04 नवंबर 2025 को वीवीआईपी भ्रमण के दौरान सुबह 08.00 बजे से शाम 8.00 बजे तक हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली तथा हल्द्वानी से भीमताल/भवाली मार्ग पर समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पर्वतीय क्षेत्र की ओर से भवाली/कैंचीधाम की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया क्वारब पुल से डायवर्जन कर रामगढ-खुटानी बैण्ड-भीमताल डायवर्ट रहेगा।
रानीखेत की ओर से आने वाले समस्त वाहनों को खैरना पुल से डायवर्ट कर क्वारब-रामगढ़-खुटानी बैण्ड-भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
पिथौरागढ़/चम्पावत की ओर से हल्द्वानी/भवाली आने वाले वाहनों को वाया धारी-खुटानी-भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
वीवीआईपी के नैनीताल से हल्द्वानी भ्रमण के दौरान शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहनों को तिकोनिया पर रोका जायेगा।
अतिआवश्यक होने पर अल्मोड़ा व बागेश्वर की ओर जाने वाले वाहनों को हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी/रामनगर होकर भेजा जायेगा तथा पिथौरागढ/चम्पावत जाने वाले वाहनों को वाया टनकपुर को भेजा जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

