समाचार सच, हल्द्वानी। छठ पूजा के अवसर पर हल्द्वानी महानगर में यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निम्नलिखित डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह प्लान दिनांक 07 नवम्बर 2024 को शाम 3.00 बजे से रात 11.00 बजे तक और दिनांक 08 नवम्बर 2024 को सुबह 4.00 बजे से 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
डायवर्जन प्लान
रामपुर रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहनः
समस्त दुपहिया, चौपहिया वाहन, रोडवेज और निजी बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगी।
हल्द्वानी शहर से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनः
सभी दुपहिया, चौपहिया वाहन, रोडवेज और निजी बसें सिंधी चौराहा से डायवर्ट होकर मंगलपड़ाव और गांधी इंटर कॉलेज तिराहा होते हुए होंडा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगी।
शेष वाहन एफटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
आवश्यक सेवाओं के वाहनः
टीपी नगर और एफटीआई तिराहा के बीच आवश्यक सेवा जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि के वाहनों का आवागमन भी वर्जित रहेगा।
बैरियर और जीरो जोन फायर स्टेशन तिराहा से राजपैलेस होटल तिराहा की ओरः
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
कैंसर अस्पताल तिराहा और एफटीआई तिराहा से सुशीला तिवारी अस्पताल की ओरः
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा के मध्यः
यह क्षेत्र (जीरो जोन) होगा, जहाँ किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
विशेष नोटः
सुशीला तिवारी अस्पताल जाने व आने वाले वाहनों एवं एम्बुलेंस पर यह प्लान लागू नहीं रहेगा।
सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस प्लान का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें, जिससे छठ पूजा के दौरान यातायात प्रबंधन में सुगमता बनी रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440