क्रिसमस व नववर्ष पर ट्रैफिक रहेगा सुचारु, पर्यटकों की सुविधा को लेकर एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने की अहम गोष्ठी, तैयारियों को अंतिम रूप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष के अवसर पर नैनीताल जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, श्री कैंची धाम, रामनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध, सरल एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई है।

आज एसएसपी नैनीताल ने एसपी यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल, एसपी संचार रेवधर मठपाल सहित सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में आगामी पर्वों के दौरान यातायात संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।

  • एसएसपी ने निर्देश दिए कि जनपद की सीमाओं पर ही वाहनों का रूट निर्धारण किया जाएगा तथा अलग-अलग रंगों के रूट स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे वाहन निर्धारित मार्गों पर ही संचालित हों। 22 दिसंबर की रात्रि से यातायात पुलिस की अतिरिक्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी और हल्द्वानी, लालकुआं, भवाली व रामनगर से डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।
  • प्रत्येक मुख्य प्वाइंट व बैरियर पर उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी की तैनाती कर जिम्मेदारी तय की जाएगी। दो पालियों में ड्यूटी व्यवस्था लागू रहेगी तथा चुनौतीपूर्ण स्थानों पर थाना एवं चौकी प्रभारी स्वयं मोर्चा संभालेंगे। नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थिति में तुरंत शटल सेवा शुरू की जाएगी, वहीं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी।
  • कैंची धाम क्षेत्र में यातायात दबाव कम करने के लिए भवाली सेनिटोरियम से शटल सेवा चलाई जाएगी। गडप्पू बैरियर समेत अन्य प्रमुख बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। चयनित बैरियरों पर डेस्टिनेशन आधारित रूट स्टीकर लगाए जाएंगे, जिससे पर्यटक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
  • मोबाइल पार्टियों के माध्यम से लगातार रूट पेट्रोलिंग कराई जाएगी और यातायात बाधाओं को तुरंत दूर किया जाएगा। नैनीताल तिराहा नया गांव, लालकुआं, सुभाषनगर बैरियर, तीनपानी, कुवरपुर-चोरगलिया, भीमताल तिराहा, रूसी समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही जनपद की सीमाओं व प्रमुख बैरियरों पर बड़े डायवर्जन फ्लैक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • एसएसपी ने निर्देश दिए कि डायवर्जन प्लान, पार्किंग व्यवस्था, शटल सेवा एवं बैरियरों की सूची समय से तैयार कर उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि पर्यटकों और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यह भी पढ़ें -   कुमाऊं में क्रिसमस की गूंज, ख्रीष्ट महोत्सव में उमड़ा मसीही समाज

पर्यटकों एवं स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें बिना किसी परेशानी के उनके गंतव्य तक पहुंचाना।

गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार सैनी, क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी नैनीताल रविकांत सेमवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा, प्रभारी यातायात हल्द्वानी, नैनीताल व भवाली, सीपीयू प्रभारी सहित कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम एवं अन्य थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440