कुमाऊं में दर्दनाक हादसा, कार नदी में गिरने से चार लोगों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, बागेश्वर। उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बागेश्वर जिले के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर एक कार नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह के समय हुआ है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर खाई में जा गिरी. जो सीधे नदी में गिरी है। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -   गजब के फायदे मिलते हैं लौंग का दूध का सेवन करने से

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले। जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान कमल प्रसाद, नीरज कुमार, दीपक आर्य एवं कैलाश राम के रूप में हुई हैं। ये सभी बागेश्वर के निवासी है। माना जा रहा है कि दुर्घटना चालक को नींद आने के चलते हुई। दुर्घटनाग्रस्त कार बड़यूड़ा सनैती रीमा से बागेश्वर आ रही थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में ई-रिक्शा नाले में पलटा, तीन युवक बह, एक का यहां मिला शव, दो को निकाला सुरक्षित

घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। मामले में फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। जहां शवों का रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में मामले में जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440