समाचार सच, अल्मोड़ा/रामनगर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण–विनायक मार्ग पर द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 7 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके के लिए रवाना हो गईं। दुर्गम पहाड़ी इलाका होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस रामनगर स्थित कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन (केएमओयू) लिमिटेड की बताई जा रही है, जिसका पंजीकरण संख्या यूके 07 पीए 4025 है। यह बस सोमवार सुबह 11 बजे रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए चली, लेकिन लगभग डेढ़ घंटे बाद सुबह करीब 8 बजे सैलापानी बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार बस का चालक और परिचालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा जिला प्रशासन के मुताबिक, मृतकों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जबकि करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। बस में कुल 19 यात्री सवार थे। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भिकियासैंण–विनायक मोटर मार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों को त्वरित रूप से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है और गंभीर रूप से घायलों को उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। पूरे मामले की लगातार निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि सल्ट क्षेत्र में बीते 14 महीनों के भीतर यह दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले 4 नवंबर 2024 को सल्ट तहसील के मारचूला क्षेत्र में कूपी गांव के पास एक बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे और वह गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



