ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, यातायात प्रभावित

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। ऋषिकेश के श्यामपुर रेलवे फाटक के पास श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे के दौरान ट्रेन का इंजन बुजुर्ग से टकरा गया, जिससे उनका शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद ट्रेन लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही, जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि दोपहर लगभग 1.30 बजे स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि बुजुर्ग का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   ब्रेकिंग न्यूज़ः हल्द्वानी में अब यहां मिला दूसरा शव, मचा हड़कंप, अलग-अलग स्थानों पर मिले शवों से दहशत

मृतक की पहचान शिव भक्ति लाल के रूप में हुई है, जो घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल के निवासी थे। वह श्यामपुर में किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त शिव भक्ति लाल श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करके लौट रहे थे और रेलवे पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440