समाचार सच, देहरादून/श्रीनगर। उत्तराखंड में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। श्रीनगर में कीर्तिनगर विकासखंड के पैंडुला-मैखंडी मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में चार लोगों में से एक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल भेजा गया है।
दुर्घटना शाम चार बजे सेमला और काटल के बीच हुई, जब वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। बताया गया कि वाहन न्यूली की ओर जा रहा था।
स्थानीय लोगों, पुलिस, और राजस्व टीम ने घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत कार्य शुरू किया और शवों को खाई से बाहर निकाला।
कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान पंकज फोदणी (36), रमेश लाल (40), और चालक गणेश मिंया (31) के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति की पहचान मनोज (29) के रूप में हुई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440