समाचार सच, हल्द्वानी। सोमवार की सुबह एक सड़क हादसे में स्टैंडर्ड स्वीट्स के स्वामी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना यहां तिकोनिया चौराहा की है, जहां एक ट्रक चालक ने उनको टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आरोपित ट्रक चालक को पकड़ लिया है। इधर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड के पास अम्बिका विहार निवासी 62 वर्षीय दिनेश गुप्ता (दीनू) की हिन्दू धर्मशाला चौराहा के पास स्टैंडर्ड स्वीट्स की दुकान है। दीनू घर से सोमवार की सुबह यूके 04 बी 5324 से अपने प्रतिष्ठान पर जा रहे थे। रास्ते में तिकोनिया चौराहे के पास पहुंचते ही काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहे ट्रक वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दीनू की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की लगी भीड़ ने पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि ट्रक वाहन चालक बागेश्वर निवासी तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर व्यवसाई का शव एंबुलेंस वाहन से मोर्चरी भेज दिया गया है। पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मोर्चरी में व्यवसाई की मौत पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वही व्यापार मंडल की ओर से भी व्यवसाई की मौत पर लोग दुख व्यक्त किया है।
व्यवसाई दीनू की मौत की खबर से उनके घर पर व्यापारियों की भीड़ एकत्र हो गयी है। व्यापारियों ने दुख व्यक्त करते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त किया है। आपको बता दें कि दिनेश गुप्ता अपने भाइयों के साथ दुकान का संचालन करते थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440