गैस सिलिंडर भी 19 रुपये हुआ महंगा, पांच माह में 140 रुपये का इजाफा
समाचार सच, नई दिल्ली (एजेंसी)। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता पर नए साल के पहले दिन ही महंगाई का ट्रिपल अटैक हुआ है। अब तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। गैर-सब्सिडी युक्त सिलिंडर की कीमत में 19 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा आज से ही केंद्र सरकार ने रेल यात्री किराए में भी प्रति किलोमीटर 1 पैसे से लेकर 4 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की है।
हवाई ईंधन की कीमतों में भी 2.6ः की बढोत्तरी की गई है। एलपीजी कीमत में पिछले पांच महीने से लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस तरह पिछले पांच महीनों यानी अगस्त से लेकर अब तक एलपीजी सिलिंडर में 140 रुपये का इजाफा हो चुका है।
दिल्ली में गैर-सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलिंडर अब 1 जनवरी से 714 रुपये में मिलेगा, जबकि दिसंबर में इसकी कीमत 695 रुपये थी। कोलकाता में अब यही सिलिंडर 747 रुपये में मिलेगा। दिसंबर तक यह 125.5 रुपये में मिल रही था। मुंबई में गैस सिलिंडर के दाम बढ़कर 684.50 रुपये और चेन्नई में 734 रुपये हो गए हैं।
मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। इससे ज्यादा की खरीद पर उपभोक्ता को बाजार मूल्य पर अतिरिक्त खरीदारी करनी होगी। सरकार द्वारा प्रति वर्ष 12 सिलेंडरों के कोटे पर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि महीने-दर-महीने बदलती रहती है, जो बाद में उपभोक्ता के खाते में सीधे ट्रांसफर होता है।
बता दें कि पिछले साल नरेंद्र मोदी सरकार ने नए साल के मौके पर गैर-सब्सिडी युक्त एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में भारी कटौती की थी। तब 120.50 रुपये की प्रति सिलिंडर कटौती की गई थी। इसे मोदी सराक का नए साल पर तोहफा करार दिया गया था लेकिन इस साल रेल यात्री किराए में बढ़ोतेतरी के साथ-साथ गैल सिलिंडर के दाम में भी इजाफा कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440