कैंची धाम के जाम से परेशान व्यापारियों ने किया चक्का जाम, सरकार से बाईपास की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। रानीखेत तहसील के सुभाष चौक में व्यापारियों ने मंगलवार को अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैंची धाम के पास लगने वाले जाम के खिलाफ सांकेतिक चक्का जाम किया। व्यापारियों ने इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने और बाईपास बनाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि कैंची धाम के कारण रोजाना लगने वाले भयंकर जाम ने पूरे कुमाऊं क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है। इससे न केवल स्थानीय व्यापार प्रभावित हो रहा है, बल्कि पर्यटन व्यवसाय को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह जाम अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत और डीडीहाट सहित कुमाऊं के सभी जिलों के लोगों के लिए समस्या बन गया है।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में बीएलके-मैक्स अस्पताल और बाठला अस्पताल ने शुरू की जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी सेवाएं

नेगी ने बताया कि जाम के कारण गंभीर मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस भी समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस समस्या का जल्द समाधान नहीं किया, तो व्यापार मंडल वृहद आंदोलन करेगा।

यह भी पढ़ें -   मकर संक्रांति का विशेष महत्व क्यों है? जानिए

सांकेतिक चक्का जाम में जिला महासचिव राजेन्द्र प्रसाद पांडेय, भगवंत सिंह नेगी, खजान जोशी, दीपक पंत, संदीप गोयल, नेहा माहरा, दीपक अग्रवाल, कमलेश बोरा, विनीत चौरसिया, मनोज पांडेय, गौरव माहरा, दीपांशु पंत और सोनू सिद्दीकी सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440