ट्रक ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, मौके पर चालक की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम और पुलिस ने क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक चालक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। साथ ही मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के करीब 4 बजकर 45 पर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर स्थित आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वाहन चालक ट्रक के अंदर बुरी तरह फंस गया है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट आवश्यक आयरन कटर आदि उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची, घटनास्थल पर पहुंच कर हाइड्रा क्रेन की मदद से उक्त वाहन चालक को बाहर निकाला गया। इस दौरान नारसन चौकी प्रभारी नवीन चौहान भी मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। चालक के सीने में स्टेयरिंग रोड घुस जाने के कारण शरीर शत-विक्षत हो गया था। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   बढ़ती उम्र में इन आदतों को रखें सही जिससे आप हमेशा दिखेगें जवान और चुस्त

पुलिस को मृतक वाहन चालक के पास से आधार कार्ड मिला। जिसमें उक्त वाहन चालक का नाम आशुतोष प्रसाद शुक्ला पुत्र महावीर प्रसाद शुक्ला निवासी कुररी जिला रायबरेली (यूपी) दर्ज है। बताया जा रहा है कि चालक उक्त ट्रक को दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहा था। पुलिस अंदेशा लगा रही है कि मृतक चालक को नींद की झपकी आ गई होगी, इसी दौरान सड़क किनारे खड़े लोडर में पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि हादसे के दौरान आगे खड़े ट्रक का चालक अपने ट्रक के पास खड़ा हुआ था जिससे वह भी चपेट में आ गया, गनीमत रही कि वाहन चालक सकुशल बच गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440