विधायकों पर फिर नहीं जताया भरोसा, सांसद को कमान सौंपने पर कसे तंज

खबर शेयर करें

-दो-दो जगह होंगे चुनाव, राज्य पर पड़ेगा आर्थिक बोझ
-कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने भाजपा को घेरा

समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस के प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने तीरथ सिंह रावत को राज्य की कमान सौंपने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर से अपने ही 56 विधायकों पर भरोसा ना जताते हुए तीरथ रावत पर विश्वास जताकर एक प्रकार से अपने ही विधायकों को नाकारा साबित कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि तीरथ को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश में दो और चुनाव का बोझ राज्य के ऊपर लाद दिया जबकि उत्तराखण्ड पहले से ही भारी क़र्ज़ तले दबा है। वर्तमान में जब उत्तराखण्ड में कर्मचारियों को तनख़्वाह, वृद्धावस्था पेंसन, विधवा पेंसन, दिव्यांगो को पेंसन देने को फंड नही है ऐसे में ग़ैर विधायक को मुख्यमंत्री चुन भाजपा का अपरिपक्व चेहरा उजागर हो गया। बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा ने यदि परिपक्वता दिखायी होती तो विधायकों में से ही मुख्यमंत्री चुनती जिससे उत्तराखण्ड को चुनाव के बोझ से बचाया जा सकता था। चुनाव की स्तिथि में आचार संहिता लगने से भी भाजपा विकास को बाधित करने का काम किया है। बल्यूटिया ने कहा कि अब देखना है कि चंद महीनो के कप्तान पुरानी टीम के साँथ क्या महंगाई, बेरोज़गारी को दूर कर पाएँगे। क्या जितनी योजनाएं यूनिपोलों और विज्ञापनों से उतरकर धरातल पर आएंगी। क्या भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जांचें होंगी। क्या हवा में गोते खा रही घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440