समाचार सच, ऋषिकेश। यहां रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटी) सरीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह, जब वह ऋषिकेश से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गए।
घटना के दौरान ट्रेन ने गति पकड़ ली, जिससे टीटी का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सिर पर भी गंभीर चोट आई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रुकवाया और उन्हें बाहर निकाला। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत एम्स ऋषिकेश के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को उनका पैर काटना पड़ा।
जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से टीटी को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है और उनके परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं। इस घटना ने रेलवे कर्मचारियों के सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440