मंगलवार का संपूर्ण पंचांग शुभ मुहूर्त व दिशाशूल आज …

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से ज्ञात होगी।
05 जुलाई 2022 दिन-मंगलवार का पंचांग
सूर्याेदयः- प्रातः 05.14.41
सूर्यास्तः- सायं 06.46.51

Ad Ad

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु
मासः- आषाढ़ा माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- षष्ठी तिथि 19.29.00 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि
तिथि स्वामीः- षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव हैं।
नक्षत्रः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र 10.33.00 तक तदोपरान्त उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव हैं तथा उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य हैं।
योगः- व्यतिपात 12.15.26 तक तदोपरान्त वरियन

यह भी पढ़ें -   ५ जुलाई २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12.25.00 बजे से 02.09.00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 03.54.00 बजे से 05.38.00 बजे तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।” (साभार: डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्))

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440