केदारनाथ यात्रा में फिर दो हादसेः एक शव गदेरे में तैरता मिला, खाई में गिरा नेपाली मजदूर घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के दौरान हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात यात्रा मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Ad Ad

पहली घटना गौरीकुंड डाट पुलिया के पास की है, जहां लगभग 300 मीटर ऊपर एक गदेरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता मिला। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू कर शव को स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड पार्किंग तक लाया गया और आगे की कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शव की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें -   झाड़ियों में तड़पता रहा नवजात, चींटियों से घिरा था, लेकिन पुलिस बनी मसीहा

वहीं, दूसरी घटना गौरीकुंड शटल पार्किंग के पास हुई, जहां एक नेपाली मूल का मजदूर गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम रात 11 बजे मौके पर पहुंची और 50 मीटर गहरी खाई से घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मजदूर की पहचान कंडी चालक के रूप में हुई है, जिसे सिर और पीठ में चोट आई है।

यह भी पढ़ें -   २५ जुलाई २०२५ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440