गोकशी की तैयारी में दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

खबर शेयर करें

समाचार सच हल्द्वानी। गोकशी की तैयारी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गोवंशीय पशु को बचा लिया गया। आरोपियों के पास से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले औजार भी बरामद किए गए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। बनभूलपुरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रंचिंग ग्राउंड के पास दो तस्कर गोकशी करने की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसआई रमेश पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर दिया। इस टीम ने जब मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा तो वहां गोवंशीय पशु के पास दो लोग दिखाई दिये। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर दबोच लिया। मौके से गोवंशीय पशु के साथ ही कुल्हाड़ी, चाकू, रस्सी समेत अन्य औजार बरामद हुए। पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम शाहवेज पुत्र कदीर निवासी लाइन नंबर 18 व उस्मान पुत्र कमीलुद्दीन उर्फ कलुवा निवासी लाइन नंबर 13 बनभूलपुरा बताए हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि उनकी गोकशी के बाद मांस को कट्टों में भरकर बेचने की योजना थी। पुलिस पकड़े गये आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पकड़े गये तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440