कांवड़िए के भेष में कर रहे थे शराब की तस्करी, दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। कांवड़ मेले के बीच हर की पैड़ी क्षेत्र से पुलिस टीम ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस पीएसी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई में दो तस्कर गिरफ्तार हुए। साथ ही इनके पास से भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों पकड़े के गए आरोपी कांवड़िए के भेष में शराब की तस्करी कर रह थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां 100 साल पुराने लकड़ी के मकान और दुकान में लगी आग, भारी नुकसान का अनुमान

हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी से दो अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार तथा विक्रम गिरि पुत्र पवन गिरि निवासी गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मामले की अभियुक्त एक महिला, महिला पुत्री और अंकित पुत्र परदेशी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं।
पुलिस मुताबिक उक्त लोग हर की पैड़ी क्षेत्र में यह धंधा गंगा गिरि की हवेली में चल रहे थे। धर्मशाला के भीतर अवैध शराब छिपा कर रखी गई थी।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

आरोपियों के पास से 570 पव्वे अंग्रेजी शराब 175 पव्वे देशी शराब 20 कैन वीयर बरामद हुई हैं। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440