एसटीएच में भर्ती रूद्रपुर व हल्द्वानी के दो कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को दो कोरोना संक्रमितों की मौतें हुई हैं। इनके परिवारजनों के साथ ही संपर्क में आने वालों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
एसटीएच में हुई मौतों की पुष्टि अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरूण जोशी ने की है। शनिवार को एसटीएच में दो मौतें हुई। इनमें से एक हल्द्वानी तो दूसरा रूद्रपुर का रहने वाला था। हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में रहने वाले 48 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट रेपिड एंटीजन टेस्ट में निगेटिव आई थी। बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर उसे शुक्रवार पूर्वान्ह एसटीएच में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर स्पोर्ट में रखा गया था। शनिवार की दोपहर उनकी मौत हो गई। तब उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। जबकि अस्पताल में दूसरी मौत रूद्रपुर के 55 वर्षीय मरीज की हुई है। यह मरीज भी कोरोना से ग्रसित था। वहीं शनिवार को अस्पताल में 205 नए कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं। इधर एसटीएच में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन उनके परिवारजनों के साथ ही संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करने में जुट गया है। प्रशासन संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहा है। यहां बता दें कि हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एहतियात के तौर पर ऐसे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है, जहां संक्रमित पाए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में सेनिटाइजनिंग के साथ ही कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। कंटेनमेंट जोनों की सुरक्षा कड़ी की जा रही है। किसी को भी कंटेनमेंट जोन में आने व जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440