उत्तराखण्ड में पत्रकार बनकर कर रहे नशे की तस्करी, दो तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 26 लाख रुपये की गांजा बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी/श्रीनगर। पौड़ी पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हैं। यूपी के दो तस्करों को गांजा के साथ रिखणीखाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से करीब 26 लाख रुपये की 102 किलो गांजा बरामद की है। ये दोनों उक्त तस्करी गाड़ी में प्रेस लिखकर कर रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -   पुरुष आयोग बनाने की मांग तेज, हल्द्वानी में पीएम को ज्ञापन सौंपा

पौड़ी पुलिस के अनुसार रिखणीखाल पुलिस ने मंगलवार को थाना तिराह बैंड रिखणीखाल के पास चेकिंग के दौरान दिल्ली नंबर की कार वाहन संख्या डीएल 5सी-5577 को चेकिंग के लिए रोका। कार में प्रेस भी लिखा हुआ था। पुलिस को देखकर दोनों सहम गए। शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम को 6 कट्टों में 102 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम वंश अग्रवाल पुत्र शिव कुमार अग्रवाल, निवासीथाना मझोला मुरादाबाद और रोहित शर्मा निवासी थाना-सिविल लाइन मुरादाबाद यूपी बताए हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक 26 लाख रुपए आंकी गई है। दोनों तस्कर रिखणीखाल से गांजा खरीदकर यूपी में बेचने जा रहे थे। तस्करों ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए कार में प्रेस लिखा हुआ था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440