
Two gamblers arrested while gambling
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे दो जुआरियों को नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार पुलिस टीम जब क्षेत्र में अवैध सट्टे व अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से गश्त कर रही थी इसी दौरान टीम को गौला पार्किंग के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां छापा मारा तो अचानक आई पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे। जिनमें से दो जुआरियों को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी में पकड़े गये जुआरियों शाहबाज सिदद्की पुत्र फिदा हुसैन निवासी वार्ड नं 26 बनभूलपुरा और मौ. मैराज पुत्र फय्याज निवासी नई बस्ती लाल स्कूल के पीछे वार्ड नं 25 बनभूलपुरा के कब्जे से पुलिस को 1520 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने पकड़े गये जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेेश किया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440