आईएसआई के दो आतंकियों की दिल्ली में घुसपैठ, सुरक्षा एजेंसियां हरकत में

खबर शेयर करें

-भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ायी सुरक्षा

समाचार सच, नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के शहरों में हमला करने की फिराक में है। आईएसआई के दो आतंकवादियों ने दिल्ली में घुसपैठ कर ली है। भनक लगते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई है और आतंकियों के स्केच जारी कर दिए हैं।

एबीपी न्यूज के मुताबिक आतंकियों के नाम साजिद भट्टी उर्फ फैजान और अकरम कुरैशी है। दोनों के संबंध आतंकीग संगठन लश्कर-ए-तैयबा से भी बताए जा रहे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने दोनो की तस्वीरें जारी की हैं।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वहीं खतरे को देखते हुए दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाजारों में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारी खुद मोर्चे पर हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। वहीं गुजरात में कच्छ क्षेत्र में पाक कमांडो के घुसने की खुफिया सूचना है। इंटेलिजेंस इनपुट के बाद राज्य के सभी बंदरगाहों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सूचना मिली है कि पाकिस्तान प्रशिक्षित कमांडो हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से कच्छ की खाड़ी में घुस गए हैं। माना जा रहा है कि वे पानी के अंदर से हमला कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

समुद्र के रास्ते आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद गुजरात पुलिस ने पुलिस ने गुजरात के कच्छ में आतंकवादी खतरा होने संबंधी खुफिया सूचना के बाद कांडला हवाईअड्डा और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन न मिलने के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत के खिलाफ साजिश रच रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440