छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में नाबालिग समेत आईटीआई गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में छात्र पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत आईटीआई गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें कि हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में दस दिन पूर्व आईटीआई गैंग की वजह से जोरदार हंगामा हुआ था। आईटीआई गैंग के लोगों ने कॉलेज में घुसकर शुभम बिष्ट पर फायरिंग कर दी थी और उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे शुभम बिष्ट गंभीर से घायल हो गया था। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जांच में इस कांड में आईटीआई गैंग का शामिल होना सामने आया। पुलिस ने इस गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि पुलिस गैंग के कई अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई। इधर पुलिस ने गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग बताया गया है। जबकि दूसरा आरोपी नकुल अधिकारी निवासी हीरानगर शामिल है। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि इस मामले में जांच अभी भी जारी है। अभी और गिरफ्तारी होने की संभावना है। पुलिस ने नाबालिग को ज्यूडिशियल कोर्ट में पेश किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440