समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस बनभूलपुरा हिंसा में शामिल उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस बीच पुुलिस ने दो और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। अब तक दंगे में शामिल 96 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बीती आठ फरवरी को बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण ढहाए जाने के बाद हिंसा भड़क गई और दंगाइयों ने पुलिस, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव कर सैकड़ों वाहनों को आग लगा दी थी। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था। जिसके बाद हिंसा में लिपत दंगाइयों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तार शुरू कर दी गई।
पुलिस ने हिंसा में शामिल दो और दंगाइयों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दंगाइयों में आरिश उर्फ हरदा पुत्र पप्पू निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा और समीर उर्फ नन्नू पुत्र अय्यूब निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास बन्द गली इन्द्रा नगर शामिल हैं। अब तक पुलिस कार्यवाही में 96 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440