समाचार सच, हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने दो और तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों बिलासपुर से लाकर यहां स्मैक बेचते थे। इनमें से एक पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान गुलाबघाटी के पास दो युवक संदिग्धावस्था में दिखे। जो पुलिस को देखकर सकपका गये और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर दोनों को दबोच लिया गया। तलाशी में दोनों के पास से 4.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम सोनू चौहान पुत्र किशन सिंह निवासी न्यू कालोनी तल्ला ब्यूरा काठगोदाम व करन अधिकारी पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी वार्ड 34, ब्यूराखाम टंगर काठगोदाम बताये हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह उक्त स्मैक विलासपुर से खरीद कर लाते हैं और यहां पुड़िया बनाकर ग्राहकों को महंगे दामों में बेचने का काम करते हैं। दोनों लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहे हैं। पकड़े गये तस्कर खुद भी स्मैक के लती हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गये तस्करों में से सोनू पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने दोनों से इस कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसआई दिलीप कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार व मोहन जुकरिया शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440