समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025’ और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह एक्शन में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।


आज बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु की गई कार्रवाई में एक स्मैक तस्कर को दबोच लिया। पुलिस ने गुरफान पुत्र सुल्तान अहमद निवासी वार्ड नंबर 24, गफूर बस्ती, थाना बनभूलपुरा को गोला पार्किंग, सज्जाद की झोपड़ी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 10.54 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। उसके खिलाफ तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे उ0नि0 मौनी टम्टा, का0 भूपेन्द्र जेष्ठा, सुनील कुमार, दिलशाद अहमद।
वहीं भीमताल पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने राजीव कुमार नाग पुत्र स्व. दुलाल कृष्णा नाग, निवासी आवास विकास कॉलोनी को अमृतपुर रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे में छिपाकर रखी गई 96 पाउच अवैध देशी शराब बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत थाना भीमताल में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 महेन्द्र राज सिंह, कांस्टेबल नरेश परिहार, रविशंकर पाठक रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440