समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के चलते हुए शराब की दुकाने बंद हैं, जिसका लाभ तस्कर उठा रहे है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी नशा मादक पदार्थ व कोविड कर्फ्यू का पालन कराने को अपनी सक्रिय भूमिका में नजर आ रही है। जिसके चलते पुलिस के हत्थे आए दिन शराब तस्कर चढ़ रहे हैं बीती रात आम्रपाली चौकी प्रभारी त्रिभुवन अधिकारी ने चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल संख्या यूके06जेड-6706 से लाई जा रही कच्ची शराब के 145 पाउच बरामद किए हैं।
चौकी प्रभारी ने बताया कि उक्त तस्कर मलकीत सिंह पुत्र लाल सिंह मडैया अट्टु केलाखेड़ा का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं काठगोदाम पुलिस ने चौफला चौराहे के पास मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर एक शराब तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 52 पाउच कच्ची शराब के बरामद किए गए हैं। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रणजीत राम निवासी जवाहर ज्योति कुमांउ कालोनी दमुवाढूंगा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440