
समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने बाजार क्षेत्र से स्कूटी चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से चोरी की हुई स्कूटी भी बरामद की है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि गगन थापा, पुत्र खड़क सिंह, निवासी सोल्जर कॉलोनी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली में आकर आकर अज्ञात चोरों द्वारा उसकी सिंधी चौक मंगलपडाव से उसकी स्कूटी संख्या यूके.04 एए 4110 को चोरी होने की तहरीर सौंपी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी।
इधर मंगलवार को मो. उवैश सिद्दीकी पुत्र लियाकत हुसैन निवासी नई बस्ती वनभूलपुरा ने भी तहरीर सौंप बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा पटेल चौक से उनकी एक्टिवा स्कूटी संख्या.यूके 04जी7574 चोरी कर हो गयी है जिस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी थी। कोतवाल थाना हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को बीते दिनों में हुई चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासा करने तथा चोरियों पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त चोरी हुई स्कूटियांे की बरामदगी के संबंध में श्री हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के कुशल नेतृत्व में जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव के द्वारा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरे खंगाले गये व चोरी हुई स्कूटी की बरामदगी हेतु मुखबिर भी लगाये थे जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगी पुलिस ने उपरोक्त चोरी की घटनाओं में शामिल गोविन्द कश्यप, निवासी मुखानी को उपरोक्त चोरी की गई स्कूटी यूके 04एए4110 के साथ सिंधी चौक से तथा दूसरे अभियुक्त लक्की सिंह निवासी कसार देवी अल्मोड़ा को स्कूटी यूके04जी7574 के साथ स्टेडियम रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में कानि0 भूपाल मेहरा, सन्तोष बिष्ट, हितेंद्र वर्मा शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440