दो वर्ष पूर्व यहां नहर में डूबी कार बरामद, कंकाल भी मिले, हादसे में पिता-पुत्र की हुई थी मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश की चीला शक्ति नहर मेें दो साल पहले डूबी कार को एसडीआरफ ने बरामद कर लिया है। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई थी। एसडीआरएफ को कंकाल भी मिला है। जिसकी पहचान कर ली गई है।

दरअसल, इन दिनों चीला शक्ति नहर का मरम्मत के लिए क्लोजर लिया गया है। जिससे नहर का पानी सूख गया है। सोमवार सुबह चीला शक्ति नगर में एक कार नजर आई। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाल। कार के भीतर एक मानव कंकाल भी बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें -   शारदीय नवरात्रि: नवरात्रि में सातवें दिन की माता कालरात्रि को क्या अर्पित करें?

बता दें कि दो वर्ष पूर्व चीला शक्ति नहर में ऋषिकेश में पिता-पुत्र कार समेत डूब गए थे। इस हादसे में तीन साल के बेटे का शव तो बरामद हो गया था, लेकिन 32 साल के पिता का सुराग नहीं लग पाया था। अब दो वर्ष बाद एसडीआरएफ ने चीला शक्ति नहर से कार और लापता व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440