दो युवकों पर लगाया धारदार हथियार से जानलेवा हमले का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दो युवकों पर धारदार हथियार से जनलेवा हमले का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पदमपुर रैकुनी गौलापार निवासी युवराज सिंह पुत्र जसवीर सिंह द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह अपने मित्र सहजवीर सिंह के साथ अपने स्कूल निर्मला कॉन्वेन्ट से निवास की तरफ अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। जब वह नैनीताल रोड स्थित नगर निगम कार्यालय में पहुंचे तभी पीछे से स्कूटी से आ रहे शिवांश रावत और गौरव पाण्डे ने अपने अन्य साथियों के साथ उस पर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। उन्होंने हम दोनों को लोहे की रॉड व धारदार हथियार से बुरी तरह से पीट दिया जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट होती देख लोगों व पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल उनकी जान बचाई। आरोप है कि उक्त लोग उन्हें जान से मारने की देकर चले गए। पीड़ित ने आरोेपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440